फ्लाइट पेशाब मामला: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कुणाल कामरा की घटना से की तुलना, कहा- 'Bit confused…'

 


TMC MP Mahua Moitra urinating incident in Air India flight

Air India Urinating Incident एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख्स पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। णमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने नागरिक उड्डयन नियामक निकाय के फैसले पर सवाल उठाया है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Mahua Moitra Reaction Over Urinating Incident: एयर इंडिया एयरलाइंस ने उस शख्स पर 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया, जिसने नवंबर 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा कर रही एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था। एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है कि फ्लाइट में महिला यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से डीजीसीए को अवगत कराया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

पुलिस में शिकायत दर्ज

एयर इंडिया ने कहा, ''एक यात्री ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में अस्वीकार्य और बुरा व्यवहार किया, जिससे महिला यात्री को अत्यधिक परेशानी हुई। इस मामले में पुलिस ने पहले ही शियाकत दर्ज की है। पीड़ित यात्री को न्याय सुनिश्चित करने के लिए एयर इंडिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

टीएमसी सांसद का रिएक्शन

अब इस मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने नागरिक उड्डयन नियामक निकाय के फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा , ''@DGCAIndia (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के काम करने के तरीके के बारे में थोड़ा उलझन में है- @kunalkamra88 को एक सह-यात्री से पूछताछ के लिए 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन AI ने सह-यात्री पर पेशाब करने वाले एक अन्य व्यक्ति को 30 दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया। कुणाल…शायद अगली बार तरीका बदल लें? साफ है मोर इज लेस ''

जानें क्या थी घटना

दरअसल, टीएमसी सांसद उस घटना का जिक्र कर रही थीं जब कामरा ने अर्नब गोस्वामी को लेकर सवाल उठाया था और उन्हें इंडिगो की उड़ान में 'Coward' कहा था। ट्वीट में कामरा ने गोस्वामी को 'मानसिक रूप से अस्थिर' भी कहा था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कामरा को तत्कालीन सरकारी एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों द्वारा 'अगली सूचना तक' उड़ान भरने से रोक दिया गया था।