ODI World Cup 2023 Umran Malik भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 91 रनों से शानदार जीत हासिल की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इस सीरीज में उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और तीनों मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Umran Malik। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 91 रनों से शानदार जीत हासिल की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और तीनों मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उमरान मलिक ने अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
IND vs SL T20: Umran Malik ने नहीं खलने दी बुमराह की कमी
दरअसल, भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी लंबे समय से चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बुमराह वापसी करेंगे। बुमराह सिंतबर 2022 से क्रिकेट मैदान से दूर नजर आ रहे है। बता दें कि बुमराह (Jasprit Bumrah) के ज्यादातर इंजर्ड रहने के चलते भारतीय टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन श्रीलंका सीरीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में भारत को बुमराह से भी बेहतर गेंदबाज मिल गया है, जो वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में बुमराह का बैकअप बनने का दावा रखता है। ये गेंदबाज कोई और नहीं टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) है, जिन्होंने श्रीलंकाई सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर हर किसी को प्रभावित किया।
Umran Malik ने श्रीलंकाई टी-20 सीरीज में गेंद से बरपाया कहर
बता दें कि उमरान मलिक Umran Malik) ने श्रीलंका (IND vs SL T20 Series 2023) के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज में 15.14 के एवरेज से सात विकेट हासिल किए। इस दौरान उमरान ने अपनी तेज तर्रार गेंद से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान उन्होंने तीन खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया।