Karnataka News कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय (Karnataka Central University) से जुड़े तीन लेक्चरर्स की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई है। लेक्चरर्स ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वर्दी पहन रखी है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना उनकी जानकारी में नहीं आई है।
कलबुर्गी, एजेंसी। Karnataka Lecturers Pose in RSS Uniform: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वर्दी में कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय (Karnataka Central University) से जुड़े तीन लेक्चरर्स की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद राज्य में हलचल मच गई है। अलंद तालुक के कदगांची गांव में स्थित विश्वविद्यालय के लेक्चरर्स हाथ में लाठी लिए हुए और फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं।
नेटिज़ेंस ने की निंदा
नेटिज़ेंस ने आरएसएस के साथ लेक्चरर्स की संबद्धता का विरोध किया है और इसकी निंदा की है। फोटो में लेक्चरर्स की पहचान जनसंपर्क के सहायक प्रोफेसर आलोक कुमार गौरव, मनोविज्ञान के लेक्चरर विजयेंद्र पांडे और जैव विज्ञान के प्रोफेसर राकेश कुमार के रूप में की गई है। लेक्चरर्स को एक युवा आरएसएस स्वयंसेवक और एक छात्र के साथ देखा जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि ये तस्वीर हाल ही में परिसर में आयोजित आरएसएस पथसंचलन कार्यक्रम के दौरान ली गई थी।
जताई गई आपत्ति
विश्वविद्यालय के कर्मचारी इस पूरे घटनाक्रम के बाद से परेशान हैं। उन्होंने आपत्ति जताई है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी किसी भी संगठन के साथ अपनी पहचान नहीं बना सकते हैं और उन्हें अकादमिक और अनुसंधान उन्मुख कार्य के अलावा किसी अन्य गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए।
कराई जाएगी जांच
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि घटना उनकी जानकारी में नहीं आई है। उनका कहना था कि घटना की जांच कराई जाएगी। अधिकारियों ने कहा है कि विश्वविद्यालय के लेक्चरर्स को ज्ञान प्रदान करने तक ही सीमित रहना चाहिए, उनसे अन्य गतिविधियों को करने की अपेक्षा नहीं की जाती है।