अमृत्य सेन के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, बोले- PM पद के लिए नहीं है किसी की वैकेंसी

 

अमृत्य सेन के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने किया पलटवार

कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमृत्य सेन के बयान पर पलटवार किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत में पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। पिछले 2 कार्यकाल से भारत के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा बनाए रखा है। ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एएनआई। भारत में इस साल 10 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। साल 2024 में भारत के सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा के चुनाव करवाए जाएंगे। वर्तमान में लोकसभा में बीजेपी 2014 से लगातार सत्ता में कायम है। इसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत की तैयारी होने करने में लग गई हैं। विभिन्न दल अपनी जीत के अनुमान भी लगा रहे हैं। हाल ही में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारत के अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल की सुप्रीमो ममता बनर्जी के पीएम बनने का अनुमान लगाया था। उनके इस बयान से पलटवार का दौर शुरू हो गया है।

लोकसभा चुनाव में एनडीए की सत्ता में होगी वापसी

बीजेपी के नेता और भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमृत्य सेन के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में दोबारा से बीजेपी की जीत के ही अनुमान लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की कुर्सी पर लोग सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत में पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। पिछले 2 कार्यकाल से भारत के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि 2024 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सत्ता में वापसी ही होगी। जबकि अमृत्य सेन ने कहा था कि ममता बेनर्जी में पीएम बनने की क्षमता है।

विपक्ष को रास नहीं आया गंगा में क्रूज पर्यटन, यूपी में अखिलेश तो बिहार में जदयू अध्यक्ष ने किया विरोध

ममता में पीएम बनने की क्षमता- अमृत्य सेन

अम‌र्त्य सेन ने जोर देकर कहा कि यह सोचना गलती होगी कि 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में एकतरफा होगा। कई क्षेत्रीय दलों की भूमिका आगामी आम चुनाव में स्पष्ट रूप से महत्वपूर्ण होगी। यह भी कहा कि हालांकि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी में भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। लेकिन अभी यह स्थापित किया जाना बाकी है कि क्या बंगाल की मुख्यमंत्री भाजपा के खिलाफ जनता की निराशा को एकजुट करने में सक्षम होगी या नहीं। सेन ने 2024 के चुनाव जीतने की कांग्रेस की क्षमता के बारे में संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय दृष्टि प्रदान करने वाली यह एकमात्र पार्टी है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस बहुत कमजोर हो गई है और मुझे नहीं पता कि कोई कांग्रेस पर कितना भरोसा कर सकता है।