कर्तव्य पथ पर राष्‍ट्रपति और PM के लिए तैयार होगा VVIP जोन, गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर


यहां वीवीआइपी लोगों के लिए बैठने का इंतजाम किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस की खास परेड के मद्देनजर कर्तव्‍य पथ के मानसिंह मार्ग को अभेद्य किले में तब्‍दील कर दिया गया है। परेड की तैयारियों के दौरान कर्तव्‍य पथ का यह जोन सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवदेनशील है।

नई दिल्‍ली,संवाददाता। गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर कर्तव्‍य पथ के मानसिंह मार्ग को अभेद्य किले में तब्‍दील कर दिया गया है। परेड की तैयारियों के दौरान कर्तव्‍य पथ का यह जोन सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवदेनशील है। गुरुवार को इस इलाके में आमजन के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। 26 जनवरी तक के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। यहां वीवीआइपी लोगों के लिए बैठने का इंतजाम किया जा रहा है।

एसपीजी के अधीन सुरक्षा व्‍यवस्‍था

यह पूरा इलाका एसपीजी के अधीन है। इस इलाके की सुरक्षा रणनीति एसपीजी और पीएम सुरक्षा की टीम तैयार कर रही हैं। इस वीवीआइपी जोन का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधीन अशोक गौतम कंपनी कर रही है। इस जोन में सेना और एसपीजी के अलावा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और कंपनी के कुछ खास कर्मचारियों की जाने की अनुमति है। सेना के डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्‍ते की टीम चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर रख रही है। इस मार्ग पर केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ सेना और एसपीजी के जवान निगरानी कर रहे हैं।

एक सप्‍ताह बाद और सख्‍त होगी सुरक्षा व्‍यवस्‍था

यह उम्‍मीद की जा रही है कि इस वीवीआइपी जोन का काम एक सप्‍ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यह इलाका पूरी तरह से सेना और एसपीजी के अधीन हो जाएगा। इसके बाद यहां आने की इजाजत किसी को नहीं होगी। फ‍िलहाल यहां निर्माण में जुटे लोगों को आने की अनुमति दी गई है। राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किया गया है। इसके लिए ब्रिक की हैवी दीवार तैयार की जा रही है। यह बुलेट प्रूव दीवार है। इस पर किसी भी तरह की गोली, गोले और बारूद का कोई असर नहीं पड़ता। इतना ही नहीं किसी आगजनी की घटना से निपटने के लिए भी तैयारी की जा रही है।

VVIP जोन के अगल-बगल दो VIP जोन

वीवीआइपी जोन के अगल-बगल दो वीआइपी जोन भी बनाए गए हैं। वीवीआइपी जोन के दोनों ओर गणमान्‍य लोगों को बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इस पूरे भाग को एक तरह से तीन जोन में बांटा गया है। पहले में अति विशिष्‍ठ लोगों को बैठने का इंतजाम होगा। इसमें राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत बाहर से आए कुछ गणमान्‍य लोग शामिल हैं। दूसरे जोन में प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों, विपक्ष के प्रमुख नेता समेत कुछ विशिष्‍ठ लोग व तीसरे जोन में न्‍यायपालिका के साथ अन्‍य विशिष्‍ठ लोगों के बैठने का इंतजाम होगा।

दिल्ली में आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, इन 10 मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा बंद

विदेश से आए शिपिंग कंटेनर से तैयार किया जाता था VVIP जोन

इस जोन को तैयार कर रही कंपनी ने बताया कि इस वीवीआइपी जोन को नए तरीके से बनाया जा रहा है। इसके पूर्व वीवीआइपी जोन विदेश से आए शिपिंग कंटेनर से तैयार किया जाता था। यह कंटेनर दुबई समेत कई देशों से आता था। इस बार यह व्‍यवस्‍था केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने किया है। यह बेहद सुरक्षित और किफायती है। गणतंत्र दिवस के लिए यह व्‍यवस्‍था स्‍थायी है। कार्यक्रम के बाद इन कंटेनरों को सहेज कर रखा जाएगा।