भारतीय मूल के एसी चारणिया बने NASA के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, जानिए उनके बारे में

 


भारतीय मूल के एसी चारणिया बने NASA के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट

NASA New Chief Technologist भारतीय-अमेरिकी मूल के एसी चारणिया को NASA का चीफ टेक्नोलॉजिस्ट बनाया गया है। नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेलसन के साथ तकनीकी नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के प्रमुख सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे।

वाशिंगटन, एजेंसी। एयरोस्पेस इंडस्ट्री के एक भारतीय-अमेरिकी मूल के विशेषज्ञ को नासा के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति नासा के मुख्यालय में की गई है। वे नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेलसन के साथ तकनीकी नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित कार्यक्रमों के प्रमुख सलाहकार के तौर पर कार्य करेंगे।

क्या काम करेंगे एसी चारणिया

नासा ने बताया कि एसी चारणिया नासा के छह मिशन डायरेक्टरेट्स में तकनीकी निवेशों पर नजर रखने के साथ ही दूसरी संघीय एजेंसियों, निजी क्षेत्र और शेयरधारकों के साथ तकनीकी सहयोग का कार्य करेंगे। उनकी पोजीशन नासा के ऑफिस फॉर टेक्नोलॉजी, पालिसी और स्ट्रेटेजी के अंतर्गत होगी।

NASA में उत्साह

नासा में टेक्नोलॉजी, पॉलिसी और स्ट्रेटेजी की एसोसिएट भव्या लाल कहती हैं कि टेक्नोलॉजी नासा के हर मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि पॉलिसी के लक्ष्यों का बेहतर अनुसरण कर रहे हैं। इससे एजेंसी को नवाचारों में वैश्विक लीडर के तौर पर कार्य करने का मौका मिलता है। चारणिया ऐसे अनुभवी लीडर हैं जो तेजी से व्यापक तौर पर बदल रहे तकनीकी पोर्टफोलियोज का प्रबंधन करना जानते हैं। मैं इस बात को लेकर उत्सुक हूं कि वे नासा में अपने ज्ञान और उत्साह को लागू करेंगे।

नासा के अंदर और बाहर संभावनाएं

लाल चारणिया की नियुक्ति से पहले कार्यवाहक चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं। चारणिया कहते हैं कि हम 21वीं सदी में जो प्रगति चाहते हैं उसे अपने मिशनों में तकनीक के सही चयन और उसे परिपक्व करने पर ही पाया जा सकता है। इसे दिमाग में रखते हुए नासा के अंदर और बाहर साझेदारी करने की बहुत सारी संभावनाएं हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं इस ओर ध्यान दूं कि किस तरह स्पेस और एविएशन को बढ़ावा देने के लिए इस अवसर का इस्तेमाल कर सकूं।नासा में नियुक्ति से पहले वे रिलाएबल रोबोटिक्स में प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्य कर रहे थे। वे ब्लू ओरीजिन के साथ उनकी लूनर प्रॉमिनेंस स्ट्रेटेजी बनाने का काम कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त चारणिया वर्जीन गेलेक्टिक के स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च विहिकल प्रोग्राम में काम कर चुके हैं।