ISIS साजिश मामले में दो और आतंकी गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई

 


Shivamogga: ISIS साजिश मामले में दो और आतंकी गिरफ्तार

कर्नाटक के शिवमोगा में आईएस साजिश के मामले में एनआईए ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी भारत में आईएस की गतिविधि को बढ़ाना चाहते थे। बड़ी साजिश के हिस्से के रूप में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की।

नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक के शिवमोगा में आईएसआईएस साजिश के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई जारी है। एनआईए ने इस मामले में दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान माजिन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद के के रूप में हुई है।

चार आरोपियों को पहले किया था गिरफ्तार

इन आतंकियों को भारत में आईएस की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपियों द्वारा रची गई साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि मामले में चार और आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शिवमोगा ग्रामीण पुलिस थाना में पिछले साल 19 सितंबर को केस दर्ज किया गया था। बीते साल 4 नवंबर को एनआईए ने फिर केस दर्ज किया था।

एनआईए ने जारी किया बयान

एनआईए की जांच में पता चला कि आरोपी माज मुनीर ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु के रहने वाले माजिन को कट्टरपंथी बनाया और फिर आतंकी संगठन में भर्ती किया था। एक अन्य आरोपी सैयद यासीन ने नदीम को कट्टरपंथी बनाया और उसे आईएस में भर्ती किया। यासीन बेंगलुरु का रहने वाला है। एनआईए ने एक बयान में कहा कि दोनों को कट्टरपंथी बनाया गया था और भारत में आईएस की आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए भर्ती किया गया था। एनआईए ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने आईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी साजिश के हिस्से के रूप में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की।