CM केजरीवाल पीड़िता के परिजनों को देंगे दस लाख का मुआवजा, कहा- सरकार परिवार के साथ

 

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। कंझावला मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पीड़िता के घरवालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि भविष्य में कोई जरूरत हुई तो वह भी सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा।   

यह है पूरा मामला नव वर्ष की रात पर दिल्ली के कंझावला इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया। शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार बलेनो कार चालक ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद जमीन पर गिरी युवती टायर के बीच में फंस गई थी। इस दौरान युवती को चालक ने करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटा था। 

सर शर्म से झुग गया है- LG

इस मामले को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे है। हाल ही में युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें युवती के साथ उस रात हुई घटना के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात  खारिज हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना के बाद LG ने कहा था कि उनका सर शर्म से झुक गया है।