Delhi Mohalla Clinics दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष कुमार सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिकों को साजिशन बंद किया गया है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की मांग की है।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष कुमार सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि मोहल्ला क्लीनिकों को साजिशन बंद किया गया है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की मांग की है।
डिप्टी सीएम ने लिखा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) से पहले अधिकारियों ने मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था ठप की। यह एक साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने एलजी से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि अगर आपने सख्त कार्रवाई नहीं की तो लोग समझेंगे के यह आपके इशारे पर षडयंत्र रचा गया है।
इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को एमसीडी चुनाव के पहले ठप करने वालों और उन्हें ऐसा करने का आदेश देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ये देशद्रोह है। अपनी सर्विस का दुरुपयोग करके अधिकारियों को धमकी देकर उनसे जन विरोधी काम करवाए जा रहे हैं।