Uorfi Javed Dress Row उर्फी जावेद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा है कि उनका कपड़ों को लेकर नंगा नाच जारी रहेगा। उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर खबरों में रही है।
नई दिल्ली, : उर्फी जावेद को गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने ब्लू कलर की डेनिम से बनी एक रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी थी। कपड़ों को लेकर हमेशा से खबरों में रहने वाली उर्फी जावेद ने अब एक विवादित बयान भी दिया है।
मेरा नंगा नाच जारी रहेगा- उर्फी जावेद
उर्फी जावेद से कैमरामैन पूछ रहा है, उर्फी जी, आप अपने फैंस को क्या कहना चाहोगे जो आपसे बहुत प्यार करते हैं।' इस पर उर्फी जावेद कहती हैं, 'प्यार का तो पता नहीं लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं मेरा नंगा नाच जारी रहेगा।' इसके बाद उर्फी जावेद कैमरे की ओर देखकर हंसती हुई नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद को इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है
उर्फी जावेद की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, उर्फी जावेद ने यह क्या बोला।' इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, 'यूपी आओ कभी अच्छे से नंगा नाच करवाएंगे।' वहीं, एक ने लिखा है, 'लोग उर्फी से जलते हैं लेकिन अनन्या पांडे के पैर चाटने लगते हैं।' कई लोगों का ध्यान उर्फी जावेद की ड्रेस पर भी गया है। उन्होंने एक जींस को उल्टे पहना है। एक ने लिखा है, 'ये आउटफिट बहुत ही क्यूट है जींस ऑन टॉप।'
उर्फी जावेद के खिलाफ भाजपा नेता ने शिकायत भी दर्ज कराई थी
गौरतलब है कि उर्फी जावेद अपनी फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है। इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि, इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र की नेता चित्र वाघ ने उनके कपड़ों को लेकर पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस पर भी उर्फी जावेद ने प्रतिक्रिया दी थी। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था। उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी है। वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस है।