रुशद-केतकी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे टीवी सितारें

 

Rushad Rana Wedding, Rushad Rana, Ketki Walawalkar

Rushad Rana Wedding एक्टर रुशद राणा (Rushad Rana) और केतकी वालावलकर (Ketki Walawalkar) हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। इस कपल ने बुधवार सुबह मराठी रीति-रिवाजों से शादी रचाई। वहीं देर रात इस कपल ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया।

 नई दिल्ली, टीवी  के जाने-माने एक्टर रुशद राणा  (Rushad Rana) ने 4 जनवरी की सुबह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड केतकी वालावलकर (Ketki Walawalkar) संग मराठी रीति-रिवाजों से शादी रचाई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए। वहीं देर रात इस कपल ने रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान कई टीवी सेलेब्स पार्टी का हिस्सा रहे।

रुशद-केतकी का वेडिंग रिसेप्शन

रुशद और केतकी ने 4 जनवरी की रात को अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी। इस रिसेप्शन में दोनों वेस्टर्न लुक में नजर आए। न्यूली मैरिड ब्राइड ने केतकी इस मौके पर रेड कलर के गाउन में नजर आई। तो वहीं रुशद बोलट ग्रीन कलर ब्लेजर कोर्ट में काफी हैंडसम दिखे। उनके चेहरे पर एक-दूसरे को पाने की खुशी साफ नजर आ रही है।  

jagran

पार्टी में शामिल हुए गौरव खन्ना

'अनुपमा'  फेमस एक्टर गौरव खन्ना इस पार्टी का हिस्सा रहे। इस मौके पर वह अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे थे। गौरव ने इस मौके पर येलो कलर की टी-शर्ट के साथ व्हाइट ब्लेजर में नजर आए तो वहीं, आकांक्षा ने ग्लिटर वाला व्हाइट गाउन पहना था।

jagran

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी आईं नजर

सीरियल अनुपमा की पूरी कास्ट इस कपल के रिसेप्शन में पहुंची थी। एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस मौके पर व्हाइट कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आई। इसके साथ उन्होंने व्हाइट मोतियों वाली ज्वेलरी कैरी की हुई थी। इस फोटो में एक्ट्रेस कपल के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

jagran

डेलनाज ईरानी

एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रुशद राणा और केतकी के रिसेप्शन में पहुंची थीं। दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी। इस मौके पर दोनों ब्लैक लुक में नजर आए।

jagran

रुशद दूसरी बार बनें दूल्हा

बता दें रुशद और केतकी अपनी शादी के लिए काफी समय से एक्साइटेड थे। 43 साल की उम्र में रुशद फिर से दूल्हा बने हैं। एक्टर की पहली शादी साल 2010 में हुई थी, लेकिन उनकी पहली शादी केवल तीन साल में खत्म हो गई। साल 2013 में उनका तलाक हुआ। शादी टूटने के बाद रुशद की जिंदगी में केतकी वालावलकर आईं।

jagran

सेट पर शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

रुशद और केतकी की मुलाकात सीरियल अनुपमा के सेट पर हुई थी। वहीं, दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। रुशद पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में हैं। केतकी टीवी के हिट सीरियल अनुपमा की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।