चीन, जापान के बाद अब दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, दुनियाभर में तेजी से बढ़ने लगे केस

 

सियोल, एजेंसी। दक्षिण कोरिया में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के नए मामलों में कमी आई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या लगभग आठ महीने में सबसे अधिक हो गई। देश ने 57,527 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की पुष्टि की है ।

योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि देश ने 57,527 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की पुष्टि की, जिनमें विदेशों से 110 शामिल हैं, जो कुल मिलाकर 29,116,800 हैं।

केडीसीए के अनुसार, 63 कोविड-19 मौतों की सूचना दी गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 32,219 हो गई है। मृत्यु दर 0.11 प्रतिशत रही। गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या पिछले दिन के 557 से बढ़कर 636 हो गई।

अमेरिका में मचा रहा आतंक

CDC के अनुसार, कोविड-19 का नया वेरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में 40 फीसदी तक फैल चुका है। इसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि यह वेरिएंट BQ और XBB के वेरिएंट से संक्रमण फैलाने में कहीं ज्यादा खतरनाक है।

अमेरिका ने जारी की गाइडलाइंस

ऑमिक्रॉन सबवैरिएंट्स XBB और XBB.1 की पहली बार भारत में पहचान की गई थी। सीएनएन ने 28 दिसंबर को बताया कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका (US) में प्रवेश करने से पहले एक कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा। अधिकारियों ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ के आद्याक्षरों का उपयोग करते हुए कहा, 'चीन में चल रहे COVID-19 उछाल और वायरल जीनोमिक अनुक्रम डेटा सहित पारदर्शी डेटा की कमी पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंताएं बढ़ रही हैं।'