आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल


stock market outlook for the coming week, know details

आने वाले सप्ताह में निवेशक कई कम्पनियों की अर्निंग रिपोर्ट पर भी नजर रखेंगे। आने वाले सप्ताह में इन कम्पनियों की कमाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। साथ ही निवेशक फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के आंकड़ो पर भी अपनी नजर रखेंगे जो की 20 जनवरी को जारी होने हैं।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। Sensex और Nifty मैक्रोइकोनॉमिक डाटा के आंकड़ों के जारी होने से 60,200 और 17,950 के स्तर पर बंद हुए। इन आंकड़ो ने मंदी के कम होने की उम्मीद दिखाई जिससे बाजार में तेजी देखने को मिली। पिछले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ।

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

आने वाले सप्ताह में बाजार के और भी सुधरने की उम्मीद है। निवेशकों को Wholesale Price Index (WPI) के आंकड़ों का इंतजार रहेगा। दिसम्बर महीने के Wholesale Price Index (WPI) आंकड़े 16 जनवरी को जारी होंगे। बता दें कि नवम्बर महीने में Wholesale Price Inflation की दर 8.39% से घटकर 5.85% हो गया था। इसके अतिरिक्त 17 जनवरी को Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) पैसेंजर गाड़ियों के लिए अपने सेल्स के आंकड़े जारी करेगा। साथ ही निवेशक फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के आंकड़ो पर भी अपनी नजर रखेंगे, जो की 20 जनवरी को जारी होने हैं।

आने वाले सप्ताह में निवेशक कई कम्पनियों की अर्निंग रिपोर्ट पर भी नजर रखेंगे। आने वाले सप्ताह में इन कम्पनियों के रिपोर्ट जारी किए जाएंगे- 18 जनवरी को IndusInd Bank, 19 जनवरी को Hindustan Unilever और Asian Paints, 20 जनवरी को Union Bank of India, JSW Steel, Bandhan Bank, और HDFC Life Insurance Company व 21 जनवरी को Yes Bank, Ultratech Cement, SBI Life Insurance Company, Kotak Mahindra Bank, और ICICI Bank के आंकड़े जारी होंगे। बता दें कि आने वाले सप्ताह में Nifty के 17,750 पर सपोर्ट और 18,200 पर रजिस्टेंस दिखाने की उम्मीद है।

अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।