कोरोना के नए वेरिएंट से इंदौर में महिला की मौत, निमोनिया से भी थी पीड़ित

 


इंदौर, जागरण डिजिटल डेस्क। चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। जिसे देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रान के नए सब वेरिएंट एक्सबीबी.1 से पीड़ित 55 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

135 दिन बाद हुई शहर में मरीज की मौत

बता दें कि कोरोना की वजह से शहर में 135 दिन बाद किसी मरीज की मौत हुई है। जिस महिला की शनिवार को मौत हुई उसे गंभीर निमोनिया की शिकायत के बाद अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद जांच में पता चला कि वह ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट से पीड़ित है।

अस्पताल के डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि ओमिक्रोन का यह नया सब वेरिएंट अन्य के मुकाबले कई गुना ज्यादा ज्यादा घातक है। इसकी कोशिकाओं से चिपकने की क्षमता अन्य के मुकाबल कहीं ज्यादा है। इस वेरिएंट की चपेट में आया मरीज कई अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है।

नहीं है कोई नया संक्रमित

शनिवार को शहर में कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है। इस दिन 833 सैंपलों की जांच की गई। इनमें किसी व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। वर्तमान में शहर में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक महिला का उपचार चल रहा है। जिनकी हालत स्थिर है। इंदौर में अब तक 3871096 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 212526 में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 211055 लोग कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

शनिवार को जिस 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो हुई है उसे गंभीर लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहर में इसके पहले 23 अगस्त 2022 को कोरोना की वजह से 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी। डा.भंडारी ने बताया कि कोरोना को लेकर अब भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। यह सही नहीं है। सतर्कता जरूरी है।