छठी कक्षा की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़, भड़के गांव वालों ने टीचर को पेड़ बांधकर पीटा

 

अजमेर,  डेस्क। अजमेर के पीसांगन पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम भांवता से स्कूल के अध्यापक लक्ष्मण मेधवंशी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर मारपीट की। ग्रामीणों का आरोप था कि मास्टरसाहब ने छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से छेड़छाड़ की थी। छात्रा के परिवारजनों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल पहूंच कर सामूहिक रूप से मास्टर साहब को घेर लिया और उन्हें पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया और पिटाई शुरू कर दी।

पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना अधिकारी नरपतराम बाना मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश की। बाद में शिक्षक को पेड़ से रस्सी खोलकर पुलिस थाना ले गए। जहां भी देर शाम तक समझाईश की जाती रही पर कोई बात नहीं बनी।

बताया जा रहा है कि मास्टर ने छात्रा से शनिवार को कक्षा कक्ष में ही छेड़छाड़ की। आखिर पुलिस ने छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर मास्टर साहब के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। उधर, शिक्षक ने भी ग्रामीणों पर उसे बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब पुलिस घटना को लेकर दोनों पक्षों से अनुसंधान कर रही है।

ठंड से कांपा राजस्थान, इन इलाकों में जमी बर्फ

पेड़ से बांधकर की पिटाई

ग्रामीणों का आरोप है कि 12 जनवरी को 11 साल की छठीं कक्षा की छात्रा के साथ टीचर ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बारे में छात्रा ने अपने परिजनों को बताया था जिसके बाद 13 जनवरी की सुबह छात्रा के परिजन समेत ग्रामीणों ने स्कूल में धावा बोल टीचर के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

इस दौरान ग्रामीणों ने टीचर को पेड़ से बांधकर भरपूर पीटा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी टीचर को थाने ले गई। फिलहाल, पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।