भारतीय वायुसेना ने एलाइंस एयर के एक पायलट को कुछ घंटों के लिए गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल यह पायलट राजस्थान के उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन की तस्वीरें और वीडियो ले रहा था। यह हवाई अड्डा एक भारतीय नेवी एयरफील्ड है।
पोर्ट ब्लेयर, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय वायुसेना ने एलायंस एयर के एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह पायलट राजस्थान के उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन की फोटो और वीडियो ले रहा था। बताया जा रहा है कि पूरी घटना 9 जनवरी की है जब 23 यात्रियों को लेकर एलायंस एयर की चार्टर फ्लाइट 9I962 उत्तरलाई से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी।
बोर्डिंग के दौरान फोटो लेने लगा पायलट
बताया जा रहा है कि जब विमान में यात्रियों की बोर्डिंग चल रही थी तब ब्राजीली मूल का एक पायलट ने वायुसेना स्टेशन के वीडियो और फोटो लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान भारतीय वायुसेना के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनी ने बिना पायलट के ही दिल्ली तक के लिए उस चार्टर विमान की उड़ान भरने के लिए ब्राजीली मूल के पायलट को बुलाया था। पायलट को हिरासत में लेने के बाद गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उससे पूछताछ की। पूछताछ में किसी तरह की गड़बड़ी ने मिलने के बाद ही उस पायलट को छोड़ा गया।
गणतंत्र दिवस के कारण अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी
दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर सभी सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं। भारतीय वायु सेना के नियमों के अनुसार उसके हवाई अड्डे से अगर कोई चार्टर विमान उड़ान भरता है या लैंड करता है तो उस दौरान किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी नहीं की जा सकती। यदि कोई पायलट या केबिन क्रू विदेशी है तो एयरलाइन को उनके लिए पहले गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से प्रमाण लेना होगा। वहीं गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह की घटना होने से एयरलाइन अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए।