नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत करके यूक्रेन का युद्ध रुकवाया और एक साथ 25000 हजार विद्यार्थी को सुरक्षित निकालकर लाए। यूक्रेन में भारत के ही विद्यार्थी ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के भी छात्र तिरंगा लेकर सुरक्षित वहां से निकल गए।
मुजफ्फरपुर, संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी का शुभारंभ करने वैशाली संसदीय क्षेत्र के पारू पहुंचे। यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार, सीएम नीतीश कुमार और जदयू पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे थे। यहां उनका जनसभा को संबोधित करने, लोगों को सम्मानित और इसके बाद कोर कमिटी की बैठक का कार्यक्रम था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पारू (मुजफ्फरपुर) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली की धरती को मेरा सादर नमन। यहां उपस्थित भीड़ ये स्पष्ट रूप से बता रही है कि बिहार बदलाव चाहता है और नई उमंग के साथ चाहता है। जो संकल्प आपने लिया है वही भारतीय जनता पार्टी का भी है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत करके यूक्रेन का युद्ध रुकवाया और एक साथ 25000 हजार विद्यार्थी को सुरक्षित निकालकर लाए। यूक्रेन में भारत के ही विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के भी छात्र तिरंगा लेकर सुरक्षित वहां से निकल गए। तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी भारत को बढ़ाने का काम किया है तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।
अमेरिका और यूरोप में भी कोरोना टीकाकरण पूरा नहीं हो पाया है जबकि भारत में 220 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। मोदी जी के कारण ही ये कवच भारत की जनता को मिला है। आज हजारों करोड़ रुपये के पुल बिहार में बन रहे हैं... ये बिहार की तस्वीर और तकदीर, दोनों को बदल डालेंगे। ये सब काम शुरू हुए मोदी जी के नेतृत्व में... लेकिन अब एक समस्या है, हम ऊपर से तो लक्ष्मी भेज देंगे लेकिन अगर नीचे जंगलराज हो तो काम नहीं हो पाता। विकास थम जाता है।
उन्होंने कहा कि आज पांच हजार किलोमीटर के हाइवे बन रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऊपर से हम लक्ष्मी पूरी देते हैं, लेकिन नीचे जंगलराज हो तो उस लक्ष्मी का क्या करना। अगर हम ऊपर से आपकी मदद भी कर दें और नीचे अगर जंगलराज हो तो क्या होगा, भ्रष्टाचार होगा और भ्रष्टाचार के साथ-साथ विकास में गतिरोध होगा। मैं नीतीश जी से एक बार नहीं, चार-चार, पांच-पांच बार कहा कि दरभंगा में एम्स के लिए जमीन दीजिए, बड़े मुश्किल से जमीन मिली है। लेकिन मैं हिमाचल से आता हूं, मैंने भी बिलासपुर में एक एम्स बनाया। कोरोना के दौरान भी पांच साल के अंदर एम्स का शिलान्यास किया और एम्स बनकरके तैयार भी हो गया। लेकिन बिहार में चीजें खिसकती ही नहीं हैं।
फिर भी हमने कहा है कि 1200 करोड़ रुपये भारत सरकार ने मोदी जी ने दरभंगा के एम्स के लिए दे दिए हैं। बिहार सरकार ने 85 हेक्टेयर जमीन हमको दे दी है। हमको 200 एकड़ चाहिए, उसकी व्यवस्था करनी होगी और उसको आगे बढ़ाना होगा। हर दृष्टि से, ये शाहनवाज हुसैन हमारे मंत्री थे, इन्होंने मखाना इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का काम किया या नहीं, और जहां छोड़ा वहीं रुक गया। जहां छोड़ा वहीं रुक गया।उन्होंने जनता की ओर इशारा करते हुए पूछा कि आप बताइए ऐसी सरकार को रहने देने है क्या? मुझे नहीं मालूम कि नीतीश जी ने जो फैसला किया ये उनको मुबारक वो जानें। लेकिन क्या सोच के लिया, बिहार की जनता ने क्या किया। भाजपा पार्टी, उसके कार्यकर्ता और हम सब लोग बिहार को विकास की ओर ले जाना चाहते थे।
मैं नीतीश जी के लिए उन शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा, जिन शब्दों के लिए आजकल वो पर्यायवाची बन गए हैं। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया। उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया और उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया। उनको प्रजातांत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा। हम कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं, बिहार का विकास करने के लिए सत्ता में थे।
सोनपुर में लोगों ने किया नड्डा का इंतजार
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के सोनपुर आगमन को लेकर सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक लोगों को सड़कों पर इंतजार करना पड़ा। कुहासे की वजह से फ्लाइट में देरी होना बताया गया। नड्डा के स्वागत के लिए जेपी सेतु बजरंग चौक से बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने के रास्ते में जगह-जगह स्वागत- तोरण द्वार बनाए गए थे। जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक हाथों में फूल-माला एवं भाजपा के झंडा लेकर उनकी आगवानी एवं स्वागत में खड़े थे।बाजे-गाजे के साथ महिलाओं का भी बड़ा हुजूम सड़क पर स्वागत में जुटा दिखा।