Shimla News विधायक प्राथमिकता के माध्यम से हिमाचल में रोपवे विकसित करने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाएगी। इस माह के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में परंपरागत प्राथमिकताएं ही विधायक देंगे। प्रत्येक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की छह प्राथमिकताएं रखेगा।
शिमला, राज्य ब्यूरो। विधायक प्राथमिकता के माध्यम से हिमाचल में रोपवे विकसित करने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाएगी। इस माह के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली बैठक में परंपरागत प्राथमिकताएं ही विधायक देंगे।
प्रत्येक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की छह प्राथमिकताएं रखेगा, जिन्हें सरकार के पहले बजट में शामिल किया जाएगा। ये प्राथमिकताएं पेयजल, ग्रामीण सड़क व अधोसंरचना विकास की कुल छह योजनाओं के तहत होंगी। बैठकें तय करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें-उद्योगपति से इंश्योरेंस क्लेम के बदले 5 लाख रुपये का मामला, रिश्वत के आरोपित की जमानत याचिका पर CBI को नोटिस
जयराम सरकार के बजट में था रोपवे
जयराम सरकार के अंतिम बजट में रोपवे विकसित करने का उल्लेख किया गया था। प्रत्येक विधायक प्राथमिकताओं में रोपवे का प्रस्ताव शामिल कर सकता था। जिससे परिवहन का एक नया साधन विकसित होना था और पर्यटन का भी समांतर विकास होना था
। रोपवे निर्माण के लिए 200 करोड़ का प्रविधान नाबार्ड से ऋण लेकर करने की योजना थी। पंडोह के समीप बगलामुखी मंदिर तक रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया था।
कोई प्रविधान नहीं हुआ
पिछली सरकार ने रोपवे निर्माण को प्राथमिकता देने की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई थी।