एयर इंडिया में सह यात्री महिला पर पेशाब करने वाली घटना में अब एक अन्य सह यात्री का बयान सामने आया है। इस यात्री के बयान ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चार बार शराब पी थी।
नई दिल्ली, एएनआई। एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है। अब तक इसमें कई लोगों तक पहुंचने की कोशिश की गई है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन फिर भी पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अब एक सह यात्री का बयान सामने आया है। जिसने इस घटना के कई राज खोल दिए हैं।
आरोपी ने चार बार ली थी शराब
एयर इंडिया में आरोपी के साथ बैठे एक सह यात्री का बयान सामने आया है। इनका नाम एस भट्टाचार्जी है, इन्होंने बताया कि यह घटना लंच के बाद की है। आरोपी ने चार बार शराब पी थी और मुझसे भी लगातार पूछ रहा था। लेकिन मैनें अपना लंच खत्म किया और इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट से कहा कि आरोपी पर नजर रखें।
साथ ही सह यात्री एस भट्टाचार्य ने बताया कि महिला (पीड़िता) काफी सभ्य महिला थी। घटना के बाद दो जूनियर एयर होस्टेस ने उन्हें साफ किया। उन्होंने कहा, "मैं वरिष्ठ परिचारिका के पास गया और उनसे कहा कि महिला को दूसरी सीट दी जाए, लेकिन परिचारिका ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकती हैं क्योंकि इसके लिए उन्हें कप्तान से अनुमति लेनी पड़ती है।
महिला के पास केवल एक ही विकल्प था कि उसे फर्स्ट क्लास में सीट दी जाए क्योंकि बिजनेस क्लास पूरा भरा हुआ था। लेकिन फ्लाइट क्रू ने सिर्फ उनकी सीट को साफ कर दिया और पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए। अगर क्रू चाहता तो वो महिला को शंकर मिश्रा की सीट दे सकते थे लेकिन उन्होंने महिला को शांत करने के लिए कुछ नहीं किया।