रंजिश के चलते जमींदार पर दागी गोलियां, दो टांग व एक कमर में लगी

 

आपसी रंजिश के चलते जमींदार पर दागी गोलियां

जालंधर के हरिपुर गांव में शुक्रवार सुबह बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने पशुशाला में दूध दोहने जा रहे जमींदार तरुणवीर उर्फ हैप्पी पर गोलियां चला दीं। दो गोलियां हैप्पी की टांग में लगीं और एक कमर में। जमींदार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

संवाद सहयोगी, जालंधर: आदमपुर के हरिपुर गांव में शुक्रवार सुबह बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने अपने खेतों के पास बनी पशुशाला में दूध दोहने जा रहे जमींदार तरुणवीर उर्फ हैप्पी पर गोलियां चला दीं। दो गोलियां हैप्पी की टांग में लगीं और एक कमर में।

गोली चलने की आवाज सुनकर और हैप्पी के शोर मचाने पर हमलावर वहां से भाग गए। जमींदार को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को दिए बयानों में हैप्पी ने बताया कि रोजाना की तरह घर से हवेली की तरफ निकला। रास्ते में एक सफेद रंग की कार जिसमें कुलविंदर किंदा, हरकरनजीत सिंह उर्फ गग्गी, गग्गी के मामा का बेटा और एक अन्य व्यक्ति आए और उस पर गोलियां चला दीं।

ताक लगाकर बैठे थे हमलावर

डीएसपी सर्बजीत राय और थाना प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि जांच के बाद किंदा और गग्गी सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। किंदा पर पहले भी अलग अलग थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जेल से पैरोल पर आने के बाद वो वापस जेल नहीं गया। गग्गी के खिलाफ भी लड़ाई झगड़े का एक मामला दर्ज है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि तरुणवीर पर रंजिश के चलते हमला हुआ है। हमलावर उसके घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकल के थोड़ा आगे गया, उस पर गोली चला दीं।

आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। जिस तरफ से आरोपित आए और फरार हुए, वहां पर कई जगह कैमरा लगे हुए हैं।

विधायक ने घायल से की मुलाकात

हरीपुर इलाके में गोलीकांड में घायल आप वर्कर तरुनवीर हैपी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने भी अधिकारियों के साथ संपर्क किया। विधायक रमन अरोड़ा, सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा तथा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. राजीव शर्मा ने वार्ड में जाकर हैपी से मुलाकात की। अभी उसकी गोली नहीं निकाली गई है।