वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती हुए रोहित शेट्टी

 

/

Rohit Shetty निर्देशक रोहित शेट्टी ने हालिया रिलीज फिल्म सर्कस के बाद वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग शुरू कर दी है। मगर शूटिंग के दौरान ही उनके साथ हादसा हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

नई दिल्ली, । फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म की रिलीज के बाद फिल्ममेकर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम के शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग शुरू कर दी है। कई सारे बॉलीवुड सितारों को लेकर बने इस डिजिटल शो की हैदराबाद में शूटिंग की जा रही थी कि इसी दौरान रोहित शेट्टी के साथ हादसा हो गया और वह घायल हो गए।उन्हें कामिनेनी अस्पताल में भर्ती किया गया। 

हैदराबाद में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी के साथ हादसा हुआ। हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान यह हादसा हुआ, जब वह कार चेंज सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने उन्हें कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया। 

शुरू की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डाक्टरों की टीम की निगरानी में रोहित शेट्टी के हाथ की मामूल सी सर्जरी की गई। उनकी कंडीशन में सुधार है और चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। मेडिकल एड मिलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

बॉलीवुड सितारों को लेते हुए बना है शो

अप्रैल 2022 में रोहित शेट्टी ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' की घोषणा की थी। उसी महीने में एक्टर्स का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था। बता दें कि इंडियन पुलिस फोर्स एक कॉप ड्रामा शो है, जिसकी कहानी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिसर एसपी कबीर मलिक के इर्दगिर्द घूमती है। इस शो में 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। उनका कैरेक्टर एसपी कबीर सिंह का है।