अदाणी की निकाली शव यात्रा, फूंका पुतला

 


अदाणी की निकाली शव यात्रा, फूंका पुतला

सूबे में एसीसी व अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद करने के बाद निजी ट्रक आपरेटरों का धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार को ट्रक आपरेटरों ने दधोल चौक पर अदाणी के खिलाफ नारेबाजी की तथा अदाणी का पुतला फूंका। ट्रक आपरेटरों ने नारेबाजी करते हुए कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

घुमारवीं,  संवाद सहयोगी : सूबे में एसीसी व अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद करने के बाद निजी ट्रक आपरेटरों का धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार को निजी ट्रक आपरेटरों ने दधोल चौक पर अदाणी के खिलाफ नारेबाजी की तथा अदाणी का पुतला फूंका। ट्रक आपरेटरों ने नारेबाजी करते हुए कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। इससे पहले दधोल चौक पर अदाणी के पुतले की शवयात्रा निकाली गई।

लाख चौदह हजार रुपये का जुर्माना

ट्रक आपरेटरों के ट्रकों को बिना काम के खड़े हुए 20 दिन से ज्यादा समय बीत गया है। अदाणी समूह बाहर से सीमेंट की आपूर्ति करने में जुट गई है तो निजी ट्रक आपरेटर बाहरी गाड़ियों को रोकने में जुटे हैं। इससे पहले भी दधोल के नजदीक बाहर से आई सीमेंट की एक गाड़ी को निजी ट्रक आपरेटरों ने पकड़ा था। उस गाड़ी को ओवरलोड सहित टैक्स के तौर पर करीब एक लाख चौदह हजार रुपये का जुर्माना लगा था। ऐसे में अब निजी ट्रक आपरेटरों और कंपनी के बीच आपसी लड़ाई तेज हो गई है। दधोल चौक पर धरने के दौरान निजी ट्रक आपरेटरों ने कहा कि कंपनी मनमानी पर उतर आई है।

क्षेत्र में सीमेंट की कमी हो गई

आठ जनवरी तक कंपनी के फैसले का इंतजार करेंगे उसके बाद लदरौर व घुमारवी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अदाणी समूह की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। सीमेंट प्रबंधन व ट्रक आपरेटरों की इस जंग के कारण क्षेत्र में सीमेंट की कमी हो गई है। कई लोगों के घरों के निर्माण कार्य अधर में लटक नए हैं। इस दौरान पूर्व सैनिक ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जगरनाथ, निजी बस ट्रक यूनियन के अध्यक्ष राजेश पटियाल, बीडीसी सदस्य अभिषेक चंदेल, राजेश, राकेश, नूतन, मदन, सुनील सहित कई ट्रक आपरेटर मौजूद रहे।