किम जोंग ने दूसरे सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी को किया बर्खास्त, मिसाइल व हथियार बनाने में रही है मुख्य भूमिका

 


सियोल, एजेंसी। Kim Jong: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने दूसरे सबसे शक्तिशाली सैन्य अधिकारी पाक जोंग चोन को बर्खास्त कर दिया है। पाक जोंग केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष होने के साथ सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव भी थे। स्थानीय मीडिया ने रविवार को बताया कि अब उनकी जगह पर री योंग गिल को पदस्थापित किया गया है।

साल के अंत में कर्मियों का फेरबदल करती है सरकार

हालांकि, बदलाव का कारण अभी तक नहीं बताया गया है। वैसे, उत्तर कोरिया में किम की तानाशाह सरकार नियमित रूप से नेतृत्व में सुधार करती रहती है। साल के अंत में पार्टी की सभा आयोजित होती है, जिसमें अक्सर कर्मियों के फेरबदल और प्रमुख नीतिगत निर्णयों के फैसले लिए जाते हैं।

नए साल के दिन किम जोंग ने कुमसुसन पैलेस का दौरा किया था, जहां उनके दादा और पिता के शव रखे हैं लेकिन पाक जोंग उनके साथ कहीं भी नजर नहीं आए। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि पाक जोंग को पद से हटा दिया गया है क्योंकि अक्टूबर में पार्टी की सालगिरह पर इस पैलेस में किम के साथ वह भी मौजूद थे।

किम ने मिसाइल बनाने का दिया है आदेश

पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की अध्यक्षता किम करते हैं। उत्तर कोरिया में रक्षा मंत्रालय के ऊपर देश का सबसे शक्तिशाली सैन्य निर्णय लेने वाला यह निकाय है। पाक की बर्खास्तगी ऐसे समय में सामने आई है, जब किम ने 2023 रक्षा नीति के तहत अमेरिका और साउथ कोरिया से मुकाबला करने के लिए नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल व बड़ा परमाणु शस्त्रागार विकसित करने का निर्देश दिया है।

बड़े हथियार बनाने में पाक की मुख्य भूमिका

कम दूरी वाली मिसाइल प्रौद्योगिकी की प्रगति में पाक का अहम योगदान रहा है। उन्होंने 2015 में एक-स्टार आर्टिलरी कमांडर से 2020 में चार-स्टार जनरल पद को हासिल किया। वहीं, देश के प्रति पाक के सराहनीय कामों को देखकर उन्हें किम के बाद देश के दूसरे सर्वोच्च सैन्य रैंक पर बिठाया गया। उन्होंने सेना में कई तरह के हथियारों के विकास में एक अहम भूमिका निभाई है। फिर भी उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया। खैर, पाक की जगह लेने वाले री योंग भी एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर हैं, जो सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख और रक्षा मंत्री सहित प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।