हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस कोटिश्वर सिंह, आरएम छाया की लेंगे जगह


गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस कोटिश्वर सिंह

Justice N Kotiswar Singh जस्टिस कोटिश्वर सिंह गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं। वो 12 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे। जस्टिस कोटिश्वर सिंह मौजूदा चीफ जस्टिस आरएम छाया की जगह लेंगे। वह 11 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह (Nongmeikapam Kotiswar Singh) को गुवाहाटी का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया कि जस्टिस कोटिश्वर सिंह 12 जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। गुवाहाटी हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रश्मिन मनहरभाई छाया 11 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं।

अधिसूचना में कहा गया, "भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा मिली शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जस्टिस कोटिश्वर सिंह 12 जनवरी 2023 से जिम्मेदारी निभाएंगे।"पिता भी रह चुके हैं जज

जस्टिस कोटिश्वर सिंह का जन्म 1 मार्च 1963 को इंफाल में हुआ था। उनके पिता स्वर्गीय इबोतोंबी सिंह गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में स्कूली शिक्षा और सेंट एंथोनी कॉलेज, शिलांग से विज्ञान में प्री यूनिवर्सिटी कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में बीए ऑनर्स की डिग्री ली। इसके तीन साल बाद 1986 में उन्होंने कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसी साल वे वकील के तौर पर नामांकन हुए। उन्होंने 1992 में लंदन विश्वविद्यालय में छह महीने के 'कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स' में भाग लिया।