ATM कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले शातिर गिरफ्तार, बताया कैसे लोगों के खाते में लगाते थे सेंध

 


तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले तीन जालसाजों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। हंडिया के इन तीन युवकों को मीरजापुर के एटीएम बूथ में पकड़ा गया। वे दूसरे राज्यों में भी जाकर पैसे निकालते थे।

 संवाददाता, प्रयागराज: एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले तीन जालसाजों को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। हंडिया के इन तीन युवकों को मीरजापुर के एटीएम बूथ में पकड़ा गया। वे दूसरे राज्यों में भी जाकर पैसे निकालते थे। इस गिरोह ने ऐसी कई घटनाएं स्वीकारी हैं। उनके कब्जे से नकदी के साथ एक दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। एसटीएफ प्रयागराज की एक टीम विंध्याचल इलाके में थी तभी सूचना मिली कि एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोग गैपुरा चौराहे पर स्टेट बैंक एटीएम बूथ में पैसे निकालने पहुंचे हैं।

एसटीएफ ने वहां फौरन घेराबंदी की और तीनों को पकड़ लिया। उन तीनों की तलाशी ली गई तो 12 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, 39 सौ रुपये मिले। एक बाइक भी जब्त की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में हंडिया के रमईपुर गांव का नीरज कुमार यादव और खपटिहा गांव निवासी रामू भारतीय तथा अंशुमान सिंह हैं।

इन तीनों ने बताया कि वे एटीएम बूथ में पैसे निकालने आए सीधे-सादे लोगों को झांसा देकर उनका कार्ड बदल देते हैं। कार्ड बदलने से पहले पीछे खड़े होकर चुपके से पिन कोड भी देख लेते हैं। इस ठगी के लिए वे ऐसे बूथ पर जाते जहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता और भीड़ लगी रहती है। पिन देखने के बाद वे पैसे निकालने में मदद का झांसा देकर कार्ड बदलने की करतूत करते थे। इस तरह से वे हर महीने लाखों रुपये उड़ाकर आपस में बांट रहे थे। एक दिन पहले उन्होंने उरुवा मेजा के बूथ में एक व्यक्ति का कार्ड इसी तरह से बदला और पांच हजार रुपये निकाल लिया। इसी कार्ड को लेकर वे तीनों गैपुरा के एटीएम में पहुंचे थे जहां एसटीएफ ने पकड़ लिया।