नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक शानदार बाइक खरीदना हर किसी की चाहत होती है और बात अगर स्पोर्टी लुक वाले मॉडल की हो रही तो हर कोई ऐसी बाइक में राइड के मजे लेना चाहता है। हालांकि, कम बजट की वजह से बहुत-से लोगों के लिए ऐसी मोटरसाइकिलों को खरीद पाना मुश्किल है। पर क्या हो अगर हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) जैसी बाइक आपको महज 20,000 से 30,000 की रेंज में मिलने लगे।
हीरो पैशन प्रो की लास्ट लिस्टिड प्राइस 87,138 रुपये है, लेकिन Droom.In साइट पर हीरो पैशन प्रो के कई ऐसे मॉडल हैं जो 20 से 30 हजार की रेंज में बिक्री के लिए उपलब्ध है। तो चलिए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Hero Passion Pro
हीरो पैशन प्रो का 2013 मॉडल 29,050 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह 100cc मॉडल है जो 75,000km तक चलाई गई है। इसे गाजियाबाद से खरीदा जा सकता है और यह एक पेट्रोल मॉडल है।
Hero Passion Pro 100cc
नई दिल्ली में यह मॉडल 28,065 रुपये में उपलब्ध है। इसे 2013 में रजिस्टर्ड किया गया है जो 49,319 Km तक चलाई गई है। इसके आलवा, यह एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।
दिल्ली में ही इसका एक 2014 में रजिस्टर्ड हुआ मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो 18,000 Km चलाई गई है और इसकी कीमत 29,050 रुपये बताई गई है।
Hero Passion Plus
हीरो का पैशन प्लस मॉडल इससे भी कम कीमत में बिक्री के लिए मौजूद है। इसका 2008 मॉडल गाजियाबाद में 15,000 रुपये में बिक्री के लिए ऑफर किया गया है। यह 65,300 Km तक चली है और एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।
बैंगलोर में Hero Passion Plus 100cc का 2006 मॉडल 25,000 रुपये के ऑफर में है । इस बाइक को 19,700 Km तक चलाया गया है और यह भी एक पेट्रोल मैनुअल मॉडल है।