न भरने वाले जख्म दे गई सड़क दुर्घटनाएं, एक साल में 105 लोगों की चली गई जान

 

संवाद सहयोगी, मंडी: मंडी जिले में 294 सड़क दुर्घटनाएं लोगों को कभी न भरने वाले जख्म दे गई। एक साल में 105 लोगों की इन सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई। इस अवधि में जिला के अलग-अलग स्थानों में आठ लोगों पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। चोरी व सेंधमारी की घटनाओं का आंकड़ा भी 70 के पार रहा।

समाज में महिलाओं को बेशक बराबर के अधिकार दिए गए हैं लेकिन फिर भी बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बीते साल 55 दुष्कर्म के मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किए गए। यानि एक माह में करीब पांच बहू-बेटियों से दुष्कर्म किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि समाज में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं।