डेटिंग ऐप पर बातचीत के बाद शख्स से मिलने पहुंचा DU का छात्र, प्रताड़ना से बचने के लिए 4th फ्लोर से कूदा

 

जानकारी के मुताबिक यह घटना 20-21 दिसंबर की रात की है।
;

डीयू के छात्र ने उत्पीड़न से बचने के लिए हॉस्टल के चौथे फ्लोर से छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक छात्र एक समूह द्वारा प्रताड़ना से बचना चाह रहा था इसी कारण उसने छलांग लगाई। यह छात्र डेटिंग ऐप पर बातचीत करने के बाद शख्स से मिलने पहुंचा था।

नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 20 वर्षीय छात्र ने यौन उत्पीड़न से बचने के लिए हॉस्टल के चौथे फ्लोर से छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक डीयू का छात्र एक समूह द्वारा प्रताड़ना से बचना चाह रहा था इसी कारण उसने पीजी हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगाई। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि, छात्र की हालत अब खतरे से बाहर है। 

20-21 दिसंबर की रात को छात्र ने लगाई थी छलांग

जानकारी के मुताबिक यह घटना 20-21 दिसंबर की रात की है। पुलिस के अनुसार, छात्र एक डेटिंग ऐप पर अन्य शख्स से मिलने गया था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे तो उस शख्स के साथ लोगों ने छात्र को प्रताड़ित करना चाहा।  इससे बचने के लिए ही छात्र ने छलांग लगाई।