'लस्ट स्टोरीज' में इंटीमेट सीन की वजह से भूमि की हुई थी हालत खराब, बोलीं- शरीर पर...

 

नई दिल्ली, Bhumi Pednekar Intimate Scene In Lust Stories: इस बात में कोई दोराय नहीं है कि भूमि पेड्नेकर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जो किसी भी किरदार में बड़ी ही आसानी से खुद को ढाल लेती हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा, दम लगा के हईशा और बधाई दो जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाली भूमि पेड्नेकर 'लस्ट स्टोरीज' में मेड का किरदार निभाया था। ये फिल्म चार अलग-अलग निर्देशकों ने बनाई थी, जिसमें छोटी-छोटी अलग कहानियां थी। इसमें से एक सीरीज का हिस्सा भूमि पेडनेकर भी थीं। वह 'लस्ट स्टोरी' में अपने इंटीमेट सीन को लेकर चर्चा में आई थी। अब हाल ही में एक बातचीत के दौरान भूमि ने बताया कि इतने लोगों की मौजूदगी के बीच इंटीमेट सीन देने की वजह से वह कितनी नर्वस हो गई थीं।

को-स्टार के साथ इंटीमेट सीन देने में भूमि की हुई थी हालत खराब

भूमि पेडनेकर ने 'लस्ट स्टोरीज' की जिस शॉर्ट सीरीज में काम किया था, उसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर एक मेड बनी थीं। फिल्म में उन्हें अपने मालिक का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भूपालम के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स शूट करने थे। इन्हीं सीन्स के बारे में बात करते हुए भूमि ने बताया कि वह कितनी ज्यादा नर्वस हो गई थीं। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैंने लस्ट स्टोरी की थी, तो मैं बहुत ही नर्वस थी। उस समय कोई भी इंटीमेसी क्वार्डिनेटर नहीं थे। लेकिन जोया अख्तर ने इस दौरान हमारी मदद की और वह नील और मुझे अपने साथ ले गईं। उन्होंने मुझसे कहा, 'ये तुम्हारे बारे में नहीं है। तुम ऐसा फील करो कि तुम एक लड़की हो और तुम्हारे को-एक्टर को इसकी जरूरत है'।

jagran

अब तक बॉडी पर सबसे कम कपड़े थे-भूमि पेड्नेकर

भूमि पेडनेकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'लेकिन मुझे बहुत ही नर्वस फील हो रहा था, क्योंकि वह रूम लोगों से भरा हुआ था और मैंने हार्डली अपने शरीर पर कपड़े पहने हुए थे। हालांकि वह पूरी सुरक्षा थी और टेक्निकली भी चीजें सही थी, लेकिन फिर भी नील और मैं बैठकर एक-दूसरे को ये कह रहे थे कि ये हमारी सीमाएं हैं'। भूमि पेड्नेकर के अलावा 'लस्ट स्टोरीज' की इस सीरीज में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, मनीषा कोईराला, नेहा धूपिया सहित अलग-अलग एक्टर्स ने काम किया था। ये सीरीज साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। भूमि पेडनेकर को इस सीरीज के लिए समीक्षकों की तारीफ मिली थी। भूमि हाल ही में विक्की कौशल के साथ फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आई थीं।