वाशिंगटन, एजेंसी: भारतीय-अमेरिकी जोड़े की दो नाबालिग बेटियां अमेरिका के एरिजोना में बाल सुरक्षा विभाग की कस्टडी में हैं। उनके माता पिता की मौत जमी हुई झील पर चलते समय बर्फ में गिरकर डूबने से हुई थी। बता दें कि क्रिसमस के एक दिन बाद 49 वर्षीय नारायण मुड्डाना और उनकी पत्नी हरिता मुड्डाना व उनके 47 वर्षीय दोस्त गोकुल मेदिसेती एरिजोना के कोकोनिनो काउंटी में स्थित वुड्स कैन्यन झील में डूब गए थे।
तस्वीर खींचने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, तीनों भारतीय-अमेरिकी कुछ तस्वीरें लेने के लिए जमी हुई झील पर चल रहे थे, तभी बर्फ में गिर गए। इस घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई लेकिन जब टीम ठंडे पानी के बचाव संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बचावकर्मियों ने हरिता को पहले पानी से बाहर निकाला लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। अगले दिन दोनों युवक मिले। इस घटना के बाद एरिजोना डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड सेफ्टी विभाग ने सोमवार को अनाथ लड़कियों को अपने कस्टडी में रख लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लड़की की उम्र 7 साल और दूसरी की 12 साल है। वहीं, विभाग ने अपने बयान में कहा है कि वह जितना संभव हो सके उन लड़कियों को सुरक्षित महसूस कराएंगे और उन्हें घटना से दूर रखने कोई कोशिश करेंगे।
-30 डिग्री पानी में गिरे थे तीनों लोग
बता दें कि बर्फ से तीनों लोग माइनस 30 डिग्री के पानी में गिरे थे। इस घटना को लेकर अमेरिका में कई समुदाय शोक मना रहा है और इस त्रासदी से अलग हुए दो परिवारों का समर्थन करने के लिए एक साथ आ रहा है। एरिजोना तेलुगु एसोसिएशन के अध्यक्ष वेंकट कोमिनेनी ने कहा कि कुल 11 लोग वहां गए, जिसमें दो परिवार प्रभावित हुए। नारायण और हरिता के साथ गोकुल ने भी अपने पीछे पत्नी व एक बेटी को छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कितने लोगों ने सीधे तौर पर लड़कियों की मदद करने का प्रयास किया। पांच लोग उन्हें गोद लेने और उनके जीवन की देखभाल करने आए।
प्रभावित परिवारों के लिए हो रही है मदद
प्रभावित परिवारों के लिए गोफंडमी अनुदान के माध्यम से पांच लाख डॉलर से अधिक जुटाए गए हैं। वेंकट ने कहा कि यह पैसा बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के लिए है। वह आगे जो करना चाहते हैं इन पैसों से कर सकते हैं। बता दें कि वुड्स कैन्यन झील पैसन के पूर्व में अपाचे-सिटग्रेव्स राष्ट्रीय वन में स्थित है। यह हाइकर्स, एंगलर्स और अन्य बाहरी उत्साही लोगों के बीच लोकप्रिय क्षेत्र है।