BF 7 Covid variant: चीन के अलावा कई देशों में बढ़े कोरोना के मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। विदेश में कोरोना के प्रसार को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। बुधवार को हुई अहम बैठक के बाद लोगों को मास्क लगाने और कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक लेने की सलाह दी गई है।
HighLights
How Many Cases of Coronavirus in India चीन में कोरोना वायरस के कोहराम के बाद भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की स्थिति को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की। सरकार की ओर से लोगों को भीड़ में मास्क पहनने और एहतियाती खुराक लेने की सलाह दी गई है। वहीं, राज्य सरकारें भी इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज कोरोना को लेकर आपात बैठक करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं, केरल सरकार ने वायरस के संभावित प्रसार को लेकर चेतावनी दी है।