केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मांड्या दौरे के साथ कर्नाटक विधानसभा के चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का खास ध्यान पुराने मैसूर क्षेत्र पर होगा जहां वह कमजोर है।( फाइल फोटो)
बेंगलुरु (पीटीआई)। कर्नाटक में आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होंगे। सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतनें की तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं, भाजपा ने भी इसके मद्देनजर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को मांड्या दौरे के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का खास ध्यान पुराने मैसूर क्षेत्र पर होगा, जहां वह कमजोर है।
सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे शाह
मांड्या में कार्यक्रमों के बाद शाह पैलेस ग्राउंड में एक सहकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए बेंगलुरु वापस आएंगे। इसके बाद उनका बीजेपी की बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। वहीं, 31 दिसंबर को पार्टी नेताओं के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद गृह मंत्री केंद्रीय खुफिया प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वह आईटीबीपी के आवासीय और गैर-आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे। वह सौहार्द सहकारी संघ का दौरा भी करेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले वह पैलेस ग्राउंड में भाजपा के बूथ अध्यक्षों व बूथ स्तर के एजेंटों से भी मुलाकात करेंगे।
150 सीटें जीतने का लक्ष्य
बता दें कि भाजपा का उद्देश्य राज्य की सत्ता में वापस आना है। इस बार भाजपा ने विधानसभा में कुल 224 सीटों में से न्यूनतम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। पार्टी को आशा है कि शाह के दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा और उनमें विश्वास जगेगा।