Taare Zameen Par Darsheel Safary आज 21 दिसंबर को आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) को रिलीज हुए पूरे 15 साल हो चुके हैं। इस फिल्म से चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी डेब्यू किया था।
नई दिल्ली, आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) को रिलीज हुए पूरे 15 साल हो चुके हैं। यह फिल्म आज यानी 21 दिसंबर 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने लोगों को बच्चों के एक ऐसे पहलू से रुबरू करवाया था, जिसे आमतौर पर नजर अंदाज किया जाता है। इस फिल्म ने टीजर्स और पेरेंट्स की सोच को एक अलग अंदाज में दिखाया है। दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म में चाइल्ड एक्टर दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे।
दांतों की वजह से दर्शील को मिली थी फिल्म
अब काफी बदल गए हैं दर्शील सफारी
बता दें फिल्म का वो ईशान अब काफी बदल गया है। फिल्म 'तारे जमीन पर' में दर्शील 9 साल के थे। दर्शील सफारी को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। आज वह काफी यंग और स्मार्ट हो चुके हैं। 2007 में डेब्यू करने के बाद 2-3 सालों तक दर्शील सफारी एकदम गायब रहे और फिर कुछ ही फिल्मों में नजर आए। 24 साल के दर्शील सफारी को अभी तक बॉलीवुड में कोई बड़ी फिल्म ऑफर नहीं हुई है।
फिल्म Quickie में आए थे नजर
दर्शील सफारी ने साल 2017 में फिल्म Quickie के जरिए लीड हीरो के रूप में डेब्यू करने की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म चली नहीं। वह फिलहाल थिअटर पर फोकस कर रहे हैं और कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं। उन्हें आखिरी बार सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन के साथ 'सुत्ताबाजी' में देखा गया था।