नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जम्मू के सिधरा में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, इस मुठभेड़ के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर चार बजे अहम बैठक बुलाई है।
अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में आतंकियों को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर बातचीत होगी।
ट्रक में आए आतंकी
गौरतलब है कि चार आतंकी एक ट्रक से सिधरा आए थे। आतंकियों की खबर लगते ही सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकी जिस ट्रक से आए थे, उसमें भी आग लग गई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अभी ट्रक मालिक की पहचान नहीं हो सकी है।
सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई मुठभेड़
एक अधिकारी ने बताया कि सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के पास जाते ही उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। फायरिंग की पहली आवाज सुबह करीब साढ़े सात बजे सुनी गई थी।