पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है। इस बीच भारत में सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 21 December: भारत में सोने की कीमतों में आज तेज उछाल आया। एमसीएक्स पर आज फिर से कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोना और चांदी, दोनों में तेजी का रुख है। बुधवार, 21 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में लगातार तीसरे दिन सोना और चांदी दोनों उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
3 फरवरी, 2023 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 44 रुपये या 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के बाद 54,946 रुपये पर खुदरा बिक्री कर रहा था। तीन मार्च 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत भी एमसीएक्स पर 199 रुपये या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,875 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। गौरतलब है कि 20 दिसंबर को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमश: 54,898 रुपये प्रति 10 ग्राम और 69,642 रुपये प्रति किलोग्राम थीं।
लगातार बढ़ रहा सोना
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य सहित कई कारकों पर निर्भर करती हैं। कीमती धातुओं की दर में देखी गई प्रवृत्तियों को निर्धारित करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 0.9% बढ़कर नौ महीने के उच्च स्तर 54,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं, जबकि चांदी 2.3% बढ़कर 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बैंक ऑफ जापान द्वारा आश्चर्यजनक तरीके से पॉलिसी चेंज करने की नीति से डॉलर इंडेक्स कल गिरकर 103.66 पर आ गया। येन मजबूत हुआ क्योंकि बैंक ऑफ जापान ने कहा कि यह बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड को बढ़ने देगा। कल इसका असर सोने के व्यापार पर हावी रहा और सोना 1.1% बढ़कर 1,806.34 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 3.3% बढ़कर 23.71 डॉलर प्रति औंस हो गई।