प‍िता बना हैवान, चार साल की बेटी को लोहे की राड मार उतारा मौत के घाट, पत्नी की हालत गंभीर

Sitapur Crime News: प‍िता ने चार साल की बेटी को लोहे की राड मार उतारा मौत के घाट

;

यूपी के सीतापुर ज‍िले में एक द‍िल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्‍नी से कहासुनी के बाद प‍िता के स‍िर पर ऐसा खून सवार हुआ क‍ि वो हैवान बन गया। चार साल की बेटी को लोहे की राड मारकर मौत के घाट उतार द‍िया।

सिधौली (सीतापुर), संसू। संतनगर में एक पिता ने अपनी चार वर्षीय सौतेली बेटी की लोहे के राड से हमलाकर हत्या कर दी। पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल पत्नी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया है।

तीन माह पहले हुई थी शादी, मां के साथ सौतेले पिता के घर आई थी बेटी

  • सिधौली के मुहल्ला संतनगर पूर्वी निवासी संतराम की शनिवार की सुबह पत्नी रेशमा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
  • गुस्साए पति ने पत्नी रेशमा की पिटाई शुरू कर दी। मां को पिटता देख चार वर्षीय बेटी अर्पिता बीच-बचाव करने पहुंची।
  • संतराम ने लोहे की राड से अर्पिता पर हमला कर दिया। बाद में पत्नी रेशमा को घर के बाहर गली में खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
  • रेशमा की चीख-पुकार सुन पास-पड़ोसी बचाने दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
  • जहां चिकित्सकों ने बेटी अर्पिता को मृत घोषित कर दिया। पत्नी रेशमा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
  • कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया, आरोपित संतराम को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है।

हत्‍यारा प‍िता अक्‍सर बेटी से करता था मारपीट

आरोपित संतराम सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर चाय की दुकान चलाता है। कुछ माह पहले लखनऊ में काम के दौरान उसकी मुलाकात रेशमा से हुई थी। रेशमा शादीशुदा थी और एक बेटी थी। वह पहले पति से अलग रहती थी। तीन माह पहले संतराम और रेशमा ने शादी कर ली थी। बेटी अर्पिता भी मां के साथ सिधौली आ गई। पास-पड़ोसियों के अनुसार, संतराम और रेशमा की आए दिन कहासुनी होती थी। वह, बेटी अर्पिता को मारता-पीटता था।

बेटी को बचाने की लगाती रही गुहार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायल होने के बावजूद रेशमा करीब 10 मिनट तक बेटी काे बचाने की गुहार लगाती रही है। बाद में वह बेसुध हो गई। बेटी अर्पिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है सुबह करीब आठ बजे रेशमा ने बेटी अर्पिता को 10 रुपये देकर ब्रेड लाने को कहा था। इसी समय विवाद होने लगा।

चाय बनी विवाद की वजह

संतराम की मां शिवकन्या का कहना है कि सुबह रेशमा से चाय बनाने को कहा था। इसी बात पर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद यह घटना हुई। पुलिस ने शिवकन्या को भी हिरासत में लिया है।