कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई, राजस्थान में किसानों की जमीन हड़प रॉबर्ट वाड्रा को दी गई: BJP

 


Gaurav Bhatia Attack on Congress over corruption
;

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) में किसानों की जमीन हड़प ली और कांग्रेस सरकार में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को ये जमीन सौंपी गई। बीजेपी ने कहा कि ये पूरा घोटाला एक हजार बीघे का है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Gaurav Bhatia Attack on Congress: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) पर सियासी वार किए गए हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान (Rajasthan) में किसानों की जमीन हड़प ली और कांग्रेस सरकार में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को ये जमीन सौंपी गई। बीजेपी ने कहा कि ये पूरा घोटाला एक हजार बीघे का है। कांग्रेस सरकार में जमीन के फर्जी एलॉटमेंट हुए। कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई।

किसानों से खरीदी गई जमीन

बीजेपी प्रवक्त ने कहा ''भारत में एक 'कट्टर पापी परिवार' है। इनका काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है। 2008-13 तक राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान, 125 बीघा जमीन किसानों से खरीदी गई और 2 लोगों को हरिराम और नाथाराम को आवंटित की गई।''

'कट्टर बेईमान कौन है देश जान गया है'

गौरव भाटिया ने कहा जब बीजेपी की सरकार राजस्थान में आई तब एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस और ईडी ने जांच की तब पता चला कि अशोक गहलोत सरकार ने 'कांग्रेस परिवार' के आदेश पर एक ऐसे व्यक्ति को जमीन दी, जो वास्तव में था ही नहीं। बीजेपी नेता ने कहा कि भ्रष्टाचारी गांधी परिवार ये सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कट्टर बेईमान कौन है देश जान गया है।