ऋषभ पंत के माथे पर दो कट और भी लगी कई चोट, BCCI ने बताई पूरी सच्‍चाई

 


नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को भारतीय टीम (India Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हेल्‍थ पर अहम अपडेट दी है। बीसीसीआइ ने साथ ही कहा कि वो विकेटकीपर बल्‍लेबाज की हरसंभव मदद करेगा और उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ मेडिकल सुविधाएं उपलब्‍ध कराएगा। बता दें कि पंत का शुक्रवार तड़के कार एक्‍सीडेंट हो गया।

ऋषभ पंत दिल्‍ली से रुड़की जा रहे थे, जहां नारसन बॉर्डर के पास उनकी कार रैलिंग से टकराई और यह हादसा हुआ। पंत की कार का एक्सीडेंट जिस जगह पर हुआ उसे ब्लैक स्पॉट कहा जाता है। यानी इस जगह पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके है। ये जगह काफी जानलेवा है। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज के माथे, दाएं पैर के घुटने और पीठ में चोटें आईं हैं।

बीसीसीआइ ने विज्ञप्ति जारी करके कहा, 'भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह रुड़की के पास कार एक्‍सीडेंट हो गया। उन्‍हें सक्षम अस्‍पताल मल्‍टीस्‍पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उनकी चोटों का उपचार किया गया। ऋषभ पंत के माथे पर दो कट, दाएं घुटने में लिगामेंट टियर और दाएं हाथ की कलाई, एड़ी, पैर में चोट लगी है। उन्‍हें पीठ में कुछ खरोंच भी आई हैं। ऋषभ पंत की स्थिति स्थिर है और उन्‍हें अब देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उनका एमआरआई होगा। इससे पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और आगे का उपचार किस प्रकार करना है।'

बोर्ड ने आगे बताया, 'बीसीसीआइ लगातार ऋषभ पंत के परिवार से संपर्क में हैं जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज का उपचार कर रहे डॉक्‍टर्स से मेडिकल टीम करीबी संपर्क में हैं। बोर्ड ध्‍यान देगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्‍ठ मेडिकल सुविधा मिले और इस दर्दनाक चरण से बाहर निकलने में सभी प्रकार की जरुरत का समर्थन मिले।'