512 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है लॉन्च, जानिये सभी संभावित फीचर्स

 

Motorola smartphone photo credit- Jagran file photo
;

Motorola ThinkPhone को कंपनी कई अच्छे फीचर्स के साथ पेश कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये फोन के कई फीचर्स की जानकारी मिली है जिसमें यह पता चला है कि इस फोन में 50 MP का मेन OIS बैक कैमरा मिल सकता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola पिछले कुछ समय से अपने एक स्मार्टफोन Motorola ThinkPhone पर काम कर रहा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये फोन के लॉन्च होने से पहले ही कई फीचर्स भी लीक हो गए हैं। इनमें प्रोसेसर के साथ, कैमरा, बैटरी, रैम और मेमोरी की भी जानकारी मिली है।

Motorola ThinkPhone के संभावित फीचर्स

  • प्रोसेसर- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर लगा हो सकता है।
  • रैम और मेमोरी- मोटोरोला थिंकफोन में 8 GB रैम और 12 GB की रैम दे सकता है। मेमोरी की बात करें तो कंपनी फोन को 128 GB, 256 GB और 512 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले अलग-अलग मॉडल के साथ बाज़ार में उतारा सकता है।
  • कैमरा- इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP का मेन OIS बैक कैमरा के होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में 13 MP का दूसरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मिल सकता है।
  • डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ पोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में कंपनी 144 HZ का रिफ्रेश रेट भी दे सकती है।
  • ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 13 के साथ बाज़ार में आ सकता है।
  • डिज़ाइन- मोटोरोला थिंकफोन के डिज़ाइन की जितनी जानकारी मिली है उसमें इतना पता चला है फोन में पतले बेज़ेल्स मिल सकते हैं। फ्रंट स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट फ्रंट कैमरा और बाईं ओर एक लाल रंग में फंक्शन बटन भी देखने को मिल सकता है।
  • बैटरी- इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 68 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया जा सकता है।

Motorola ThinkPhone के सभी फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ही बताए गए हैं। अभी तक मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन के किसी भी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए जब यह फोन आधिकारिक रूप से पेश होगा, तभी इस फोन के सभी फीचर्स पूरी तरह सामने आएंगे।

Moto G53 हाल ही में हुआ पेश

Motorola ने पिछले दिनों अपना एक सस्ता स्मार्टफोन Moto G53 5G भी पेश किया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा मिलता है। इस फोन का एक ही मॉडल आया है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Moto G53 में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में Qualcomm ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। इस फोन में 8 GB तक की रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी हुई है, जिसके लिए इसमें 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।