जिला सिरमौर में पहली बार स्वास्थ्य विभाग नौ माह के शिशुओं को आइपीवीवी-3 यानी इन एक्टिव पोलियो वायरस वैक्सीन-3 की बूस्टर डोज लगाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह डोज जनवरी में लगाई जाएगी। 8691 बच्चों को बूस्टर डोज लगाई गाई ।
नाहन, जागरण संवाददाता : जिला सिरमौर में पहली बार स्वास्थ्य विभाग नौ माह के शिशुओं को आइपीवीवी-3 यानी इन एक्टिव पोलियो वायरस वैक्सीन-3 की बूस्टर डोज लगाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह डोज जनवरी में लगाई जाएगी। जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में 8691 बच्चों को इन एक्टिव पोलियो वायरस वैक्सीन-3 की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में पहली बार पोलियो रोधी डोज लगा रहा है।
राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 2022-23
शिशु पोलियो की चपेट में न आएं, इसके लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 2022-23 में संशोधन किया गया है। भारत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। हालांकि देश में 2011 के बाद पोलियो का कोई मामला नहीं आया है। मगर पड़ोसी देश में पोलियो के मामले आने के बाद प्रदेश में एहतियात के तौर पर पोलियो की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। पहले शिशुओं को दो बार पोलियो के टीके लगाए जा रहे थे। अब इसमें पोलियो रोधी बूस्टर डोज को आइपीवीवी-3 के रूप में शामिल किया गया है। यह टीका नौ माह पूरे कर चुके शिशु को लगाया जाएगा।
सुक्खू का निर्देश, बल्क ड्रग पार्क व मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट शीघ्र पूरा करें
इन एक्टिव पोलियो वायरस वैक्सीन-3 की बूस्टर डोज
जिला सिरमौर में जनवरी से नौ महीने पूरे कर चुके 8691 शिशुओं को इन एक्टिव पोलियो वायरस वैक्सीन-3 की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह डोज सामान्य टीकाकरण के साथ लगाई जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में इसे एक साथ शुरू किया जाएगा। - डा. निसार अहमद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी Himachal News: पेपर लीक मामले में भाजपा नेता व अधिकारी भी संदेह के घेरे में