धीरे-धीरे ठंडी पड़ रही है अवतार 2 की कमाई, बुधवार को एक बार फिर गिरा कलेक्शन

 

Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 6, Twitter

Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 6 जेम्स कैमरून की हालिया रिलीज फिल्म Avatar The Way Of Water की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक हर एक बात लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar The Way Of Water Box Office Collection Day 6: हॉलीवुड को अब तक चुनिंदा, लेकिन शानदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ जादू कर रहे हैं। बीते हफ्ते शुक्रवार को उनकी मास्टरपीस फिल्म अवतार 2 (Avatar The Way Of Water) रिलीज हुई है, जिसने आते ही पूरी दुनिया में शानदार कलेक्शन किया। वहीं, भारत की बात करें तो यहां के थिएटर्स में भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है।

अवतार 2 के पहले वीकेंड का कलेक्शन

जेम्स कैमरून की फिल्म भविष्य के ऐसे मुद्दे को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो आने वाले समय में इंसान की जिंदगी पूरी तरह से बदल देगी। अवतार 2 पृथ्वी पर खत्म हो रहे संसाधनों की बात करती है और दर्शाती है कि इंसान इससे बचने का रास्ता कैसे ढूंढते हैं। 16 दिसंबर को रिलीज हुई अवतार 2 ने टिकट खिड़की पर 41 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद पहले शनिवार को फिल्म की कमाई 42 करोड़ रही, जबकि रविवार को यह आंकड़ा 46 करोड़ पहुच गया। इसके साथ ही अवतार 2 ने पहले वीकेंड पर 129 करोड़ का नेट बिजनेस किया।

बुधवार को कमाए इतने करोड़

अवतार 2 पर वीकडेज का असर सीधे तौर पर पड़ा क्योंकि वीकेंड के बाद फिल्म का कलेक्शन एकदम से गिरने लगा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को अवतार 2 ने 18 करोड़ की कमाई की, जबकि मंगलवार को फिल्म ने लगभग 16 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, बुधवार की बात करें तो अवतार 2 एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा गई और गिरते-पड़ते महज 15.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अवतार 2 का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 180 करोड़ हो गया है। अवतार 2 का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक का बिजनेस...अवतार 2' के सामने कितना चलेगा रोहित-रणवीर का सर्कस? यह है ओपनिंग का अनुमान

  • दिन 1- ₹.41 करोड़
  • दिन 2- ₹.42 करोड़
  • दिन 3- ₹.46 करोड़
  • दिन 4- ₹.18.6 करोड़
  • दिन 5- ₹.16.65 करोड़
  • दिन 6- ₹.15.75 करोड़

डॉमेस्टिक लाइफ टाइम नेट कलेक्शन~ ₹.180 करोड़