नए साल के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, 10,000 पुलिसकर्मियों के साथ ये टीमें होंगी तैनात

 

मुंबई में नए साल के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
;

मुंबई में नए साल की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही हैं। ऐसे में शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त टीमों की तैनाती की जा रही है। जिसमें 10000 पुलिसकर्मी के साथ कई टीमें शामिल हैं।

मुंबई, एजेंसी। New Year Celebration: साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव में है और नए साल का स्वागत करने को पूरे देशवासी तैयार हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नए साल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुंबई पुलिस भी नए साल के जश्न के मद्देनजर व्यवस्थाओं में जुटी हुई हैं। शहर के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिसकर्मियों, SRPF दस्ता और क्यूआरटी टीमों की तैनाती करने की योजना बनाई है।

मुंबई में इन टीमों की होगी तैनाती

मुंबई में नए साल का जश्न सुचारू ढंग से पूरी हो, इसके लिए कई घोषणाएं की हैं। मुंबई पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के सुरक्षित और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त टीमों की तैनात की बात कही है। मुंबई पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर को नए साल के जश्न के मद्देनजर 25 डीसीपी, 7 अतिरिक्त आयुक्त, 1500 अधिकारी, लगभग 10,000 पुलिसकर्मी, 46 SRPF प्लाटून और 15 क्यूआरटी टीमें तैनात की जाएंगी।

गौरतलब है कि नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने 27 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष बैठक की थी। इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ ब्रेथ एनालाइजर के इस्तेमाल पर भी चर्चा की गई। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से ब्रेथ एनालाइजर का पिछले दो सालों से मुंबई में इस्तेमाल नहीं हो रहा था।

कोरोना से निपटने की देशभर में तैयारी, मुंबई के अस्पतालों ने भी मॉक ड्रिल में लिया हिस्सा

जश्न के बीच कोरोना का डर

कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। चीन में कोरोना ने अपना प्रचंड रूप धारण किया हुआ है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें एहतियात बरतने की सलाह दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। जिसको लेकर मुंबई भी सतर्क है और 27 दिसंबर को कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर मुंबई के अस्पतालों ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया।