Delhi Traffic Advisory दिल्ली में बुधवार को भी कई सड़कों पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके पीछे विशेष यातायात व्यवस्था का हवाला दिया है।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को भी कई मार्गों पर आवाजाही बाधित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तीसरे दिन भी पूछताछ के कारण मध्य दिल्ली इलाके की यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
यातायात पुलिस ने गोल डाकखाना, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पटेल चौक और पृथ्वीराज रोड की ओर जाने वाली बसों को प्रतिबंधित किया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड और मानसिंह रोड से बचकर निकलने की सलाह दी है। इसके साथ ही तुगलक रोड, सुनहरी मस्जिद और मौलाना आजाद चौराहे पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
एक अन्य ट्वीट में ट्रैफिक पुलिस ने एसपी मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर और गुड़गांव रोड से जाने से बचने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा होने के पीछे विशेष यातायात व्यवस्था का हवाला दिया है।
वहीं, दिल्ली के अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग लगाई गई है और इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड के जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस के भारी विरोध के बीच ईडी ने राहुल गांधी से मंगलवार को पूछताछ की। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राहुल गांधी को आज भी बुलाया है। इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था को डाईवर्ट भी किया गया है।
वहीं, राहुल गांधी से आज ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दिन
पूछताछ के चलते मध्य दिल्ली में लगाए गए यातायात प्रतिबंधों के चलते एनएच-9
पर लंबा जाम लग गया है।