एनसीबी मुंबई ने 10 जून को 4.880 किलोग्राम चरस को जब्त किया है। इसके अगले दिन एनसीबी ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चरस को वाटर प्यूरीफायर के अंदर बने विशेष कैविटी में छिपाया गया था।
मुंबई, एएनआइ। एनसीबी मुंबई की टीम ने 10 जून को 4.880 किलोग्राम चरस जब्त किया। इसके अगले दिन टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई दवाओं को वाटर प्यूरीफायर के अंदर बने एक विशेष कैविटी में छुपाया गया था। पार्सल आस्ट्रेलिया के लिए नियत था।