Noida Crime News कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
नोएडा,संवाददाता। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में चेन और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजाना प्रत्येक कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल और चेन झपटमारी की शिकायतें मिल रही हैं। सुरक्षा और सतर्कता के दावों के इतर बाइक सवार बदमाश बेलगाम हो गए हैं। फेस दो कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर-82 में मंगलवार को सुबह सैर पर निकली एक 75 साल की बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चार तोले की सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए।
ईडब्ल्यूएस पाकेट सात निवासी आशारानी रोजाना की तरह मंगलवार को सैर पर निकली। छह बजे के करीब जब वह सुबह की सैर कर अपने पति के साथ वापस आ रही थीं, तभी अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर महिला के गले से चेन लूट ली। महिला छह महीने पहले अपने बेटे के पास नोएडा आई थीं।
घटना के बाद बुजुर्ग महिला ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। महिला ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलने के करीब बीस मिनट बाद तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी।
इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों और कोतवाली प्रभारी से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।