Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की आइएफएसओ यूनिट ने दो बदमाशों को लुधियाना के व्यवसायी से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के नाम व्यवसायी को काल कर रंगदारी मांगी थी।
नई दिल्ली, न्यूज एजेंसी। दिल्ली पुलिस की आइएफएसओ यूनिट ने दो बदमाशों को लुधियाना के व्यवसायी से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के नाम व्यवसायी को काल कर रंगदारी मांगी थी। साथ ही उन्होंने व्यवसायी को धमकी दी थी कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो उनका भी हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे।