Para Shooting World Cup टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन निशानेबाज अवनि लखेड़ा और श्रीहर्ष देवरेड्डी ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को टोक्यो पैरालंपिक चैम्पियन अवनि लखेड़ा (Tokyo Paralympics champion Avani Lekhara) को पैरा निशानेबाजी विश्व कप (Para Shooting World Cup) में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने निशानेबाज श्रीहर्ष देवरेड्डी (Sriharsha Devaraddi) के अपनी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
अवनि ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड
अवनि लखेड़ा ने मंगलवार को फ्रांस के चेटौरौक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में 250.6 के विश्व रिकार्ड स्कोर के साथ पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। 20 वर्षीय लखेड़ा ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक में अपना स्थान पक्का किया।
'दूसरों को प्रेरणा देती रहें'
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनी लखेड़ा को बधाई। आप सफलता की नई ऊंचाइयां छूती रहें और दूसरों को प्रेरणा देती रहें। आपको मेरी शुभकामनाएं।' एक अन्य ट्वीट में, मोदी ने कहा, 'स्वर्ण जीतने के लिए श्रीहर्ष देवरद्दी पर गर्व है। उनका दृढ़ संकल्प वास्तव में प्रेरक है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'
'स्वर्ण घर लाने पर गर्व है'
अवनि लखेड़ा ने जीत के बाद ट्वीट किया, 'Chatauroux 2022 में WR स्कोर और भारत को पेरिस पैरालंपिक 2024 का पहला कोटा दिलाने के साथ R2 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में स्वर्ण घर लाने पर गर्व है। यह पैरालंपिक के बाद मेरा पहला इवेंट था। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।'