यात्री इस सेवा का लाभ आइआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट या फूड-आन-ट्रैक एप पर ले सकेंगे। यात्री अपने यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर के साथ आर्डर दे सकते हैं। उन्हें उनके सीट पर भोजन पहुंचा दिया जाएगा।
नई दिल्ली surender Aggarwal। यात्रा के दौरान यात्री इस्कान मंदिर के गोविंदा रेस्तरां से अब सात्विक भोजन मंगा सकेंगे। इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने इस्कान के साथ समझौता किया है। पहले चरण में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह सुविधा उपलब्ध होगी। जल्द ही अन्य स्टेशनों से भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ट्रेन से यात्रा करते हुए कई कई लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन की समस्या होती है। पेंट्री कार से मिलने वाले भोजन या फिर ई कैटरिंग के जरिये मिलने वाले भोजन की शुद्धता को लेकर उन्हें संशय होता है। इस कारण वह यात्रा के दौरान मिलने वाले भोजन से परहेज करते हैं। लंबी यात्रा में उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आइआरसीटीसी कई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में इस्कान मंदिर के गोविंदा रेस्तरां का भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है।
आनलाइन बुक करना होगा भोजनः-
आइआरसीटीसी का कहना है कि यात्रियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर यह सेवा शुरू की गई है। इसके मेनू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, पनीर के व्यंजन, नूडल्स, दाल-मखनी सहित अन्य आहार शामिल किए गए हैं।
यात्री इस सेवा का लाभ आइआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट या फूड-आन-ट्रैक एप पर ले सकेंगे। यात्री अपने यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर के साथ आर्डर दे सकते हैं। उन्हें उनके सीट पर भोजन पहुंचा दिया जाएगा। आइआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा फिलहाल हजरत निजामुद्दीन से शुरू होने वाली या वहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में उपलब्ध होगी। अन्य रेलवे स्टेशनों पर इस सेवा को शुरू करने की संभावना तलाशी जा रही है।
शाकाहारी भोजन बनाने व परोसने की अलग व्यवस्थाः-
यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराने के लिए नई दिल्ली सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर बेस किचन में भोजन बनाने से लेकर ट्रेन में इसे परोसने तक विशेष प्रबंध किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के सत्यापन का काम अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन कंपनी ब्यूरो वेरिटास को दिया गया ह