Latest ICC ODI Ranking टीम इंडिया के रन ना बना पाने की वजह से वह तीनों ही फार्मेट में लगातार नीचे की तरफ खिसकते जा रहे हैं। आइसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में कोहली को पाकिस्तान के बल्लेबाजी ने पीछे करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Latest ICC ODI Ranking भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को खराब फार्म की वजह से लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। टीम इंडिया के रन ना बना पाने की वजह से वह तीनों ही फार्मेट में लगातार नीचे की तरफ खिसकते जा रहे हैं। आइसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में कोहली को पाकिस्तान के बल्लेबाजी ने पीछे करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
आइसीसी ने बुधवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की जिसके मुताबिक पाकिस्तान का का अब वनडे बल्लेबाजी में पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा हो गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले से पहले स्थान पर बने हुए थे और अब इमाम उल हक ने दूसरा नंबर हासिल करने में कामयाबी पाई है। यह स्थान इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था। बाबर 892 अंकों के साथ पहले और इमाम 815 अंक लेकर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत के बल्लेबाज कोहली 811 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 791 अंकों के साथ काबिज हैं।आइसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के टेंट बोल्ट 726 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर 691 अंक लेकर आस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं। तीसरा नंबर न्यूजीलैंड के ही मैच हेनरी हैं उनके खाते में कुल 683 अंक हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 681 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। पांचवां नंबर 679 अंकों के साथ भारत के जसप्रीत बुमराह हैं।