उर्वशी रौतेला ने पहनी इतनी ऊंची हील, सीढ़ियां उतरते हुआ बुरा हाल

 

Urvashi Rautela's too high heel made difficult for her to walk on stairs

उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिनमें स्टाइल के चक्कर में उर्वशी रौतेला ने इतनी ऊंची हील पहने दिख रहा हैं कि उनका चलना भी मुश्किल हो गया। इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर एक्ट्रेस का मजाक भी उढ़ाया।

नई दिल्ली। अभिनेत्रवी उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जिन पर उनके फैंस जमकर कमेंट और लाइक भी करते हैं। लेकिन इस बार उर्वशी रौतेला का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग उनकी तारीफ नहीं बल्कि मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल, स्टाइल के चक्कर में उर्वशी रौतेला ने इतनी ऊंची हील पहन ली कि उनका चलना भी मुश्किल हो गया। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी के पास बड़े स्टाइल में आती हैं और आखिर में उनके सामने चंद सीढ़ियां आ जाती हैं। जिसे उतरने के वे भरपूर कोशिश करती हैं लेकिन हाई हील वाली सैंडल के चक्कर में परेशान हो जाती हैं।

यहां तक कि कैमरामैन उन्हें हाथ देकर सपोर्ट भी करता है, लेकिन वे फिर भी नहीं उतर पाती। कुछ लोग उन्हें कई अलग- अलग आइडिया भी देते हैं लेकिन उर्वशी कितनी भी कोशिश करके भी हर बार फेल ही हो जाती हैं और चिल्ला कर कहती हैं नहीं। यहां देखें वीडियो,

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, सैंडल उतार कर भी आ सकती थी। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं इससे रिलेट कर सकती हूं।

उर्वशी की परेशानी समझते हुए एक यूजर ने कहा, "पूरी तरह से रिलेटबल है।" एक अन्य यूजर ने कहा, अगर मैं वहां होता तो आपको उठा लेता।" एक और यूजर ने पूछा, "ऊपर केसे गए थी ?"

वहीं, उर्वशी की इस हालत पर कुछ लोगों ने मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने सुझाव दिया, "बैठ सकती थी और फिर सीढ़ियों से नीचे उतर सकती थी।" एक अन्य ने कहा कि स्पाइडर-मैन कहां है, कृपया उसे भेजें।"

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई सारे ईवेंट में नजर आती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस आईफा 2022 में नजर आई थीं। उर्वशी के पास द लीजेंड और नॉट योर बेबी जैसी कुछ फिल्में भी हैं।